Indian army gave one lakh dose of corona vaccine to Nepal army
Image:Twitter/@IndiaInNepal

    Loading

    काठमांडू: भारतीय सेना (Indian Army) ने नेपाली सेना (Nepal Army) को स्वदेश निर्मित कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की एक लाख खुराक (Dose) दीं। दोनों सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तहत यह खुराकें भेंट की गईं। काठमांडू (Kathmandu) स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय सेना के अधिकारियों ने अपने नेपाली समकक्ष अधिकारियों को रविवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टीके की खेप सौंपी।

    इससे पहले भारत ने नेपाल को कोविड-19 टीके की दस लाख खुराक भेंट स्वरूप दी थीं। इस बीच, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन (China) ने सोमवार को नेपाल को टीके की आठ लाख खुराक उपहार के तौर पर दीं।

    हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राजदूत होउ यांची ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री हृदयेश त्रिपाठी को टीके की खेप सौंपी।