ब्रिटेन में प्रवासी भारतीय समूहों ने ”विस्तारवादी” चीन के खिलाफ प्रदर्शन

Loading

लंदन. लंदन में रविवार को प्रवासी भारतीयों ने चीनी दूतावास के बाहर एकत्र होकर भारतीय सीमा पर चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। ”ओवरसीज फ्रैंड ऑफ बीजेपी” के नेतृत्व में एकत्र हुए लोगों ने हाथों मे तिरंगा लिया हुआ था।

प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां ली हुई थीं, जिन पर ”चीन वापस जाओ” और ”तिब्बत चीन का हिस्सा नहीं है” लिखा हुआ था। समूह के अध्यक्ष कुलदीप शेखावत ने कहा, ” यह प्रदर्शन प्रवासी भारतीयों द्वारा चीन की विस्तारवादी नीतियों की ओर ध्यान आकर्षित करने का एक प्रयास है। साथ ही चीनी सीमा पर तैनात अपने सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना है।” (एजेंसी)