india corona
File Pic

    Loading

    कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के भारतीय स्वरूप (बी.1.617) का पहला मामला भारत (India) से हाल ही में लौटे एक व्यक्ति में सामने आया है। यह व्यक्ति कोलंबो के पृथक-वास (Isolation) केंद्र में रह रहा था।

    श्रीजयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय के रोग प्रतिरक्षा एवं आणविक चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि संक्रमित व्यक्ति भारत से आया और वापस आने वाले लोगों के लिए बनाए गए कोलंबो के एक पृथक-वास केंद्र में रह रहा था। कोलंबो गैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति का नमूना भी अन्य कई नमूनों के साथ 30 अप्रैल तक एकत्र किया गया था।

    एक सरकारी बयान में श्रीलंका में अब तक पाए गए वायरस के अन्य स्वरूपों के बारे में भी जानकारी साझा की गई है। श्रीलंका में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक ही दिन में सर्वाधिक 19 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक 764 मरीजों की इस घातक वायरस के चलते जान जा चुकी है।