गुम हुई अंगूठी लौटाने के लिए 11 वर्षीय भारतवंशी लड़की की प्रशंसा

Loading

लंदन. ब्रिटेन में 11 वर्षीय एक भारतवंशी लड़की को समुद्र तट पर एक अंगूठी मिली और उसने अपनी मां की मदद से उस व्यक्ति को खोज निकाला जिसकी वह अंगूठी थी। इसे पाकर व्यक्ति को काफी खुशी हुई क्योंकि यह उसकी शादी की निशानी थी। प्रिया साहू (Priya Sahu) को पिछले महीने इंग्लैंड में वेंटोर तट पर बालू में एक अंगूठी (Misplaced Ring) मिली। इससे एक दिन पहले ही मैट एस्टले की अंगूठी रेत में कहीं खो गयी थी। मैट एस्टले ( Matt Astley) ने ‘बीबीसी’ को बताया कि वह समुद्र तट पर मस्ती कर रहे थे उसी दौरान उनकी उंगली से अंगूठी गिर गयी और उन्हें लगा कि अब वह कभी नहीं मिलेगी ।

अपनी अंगूठी वापस मिलने पर उन्होंने खुशी व्यक्त की और लड़की की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए यह कोई मुराद पूरी होने की तरह है । प्रिया की मां अस्विता ने कहा, ‘‘हमें लगा कि जिसकी अंगूठी गुम हुई होगी उसे कितना बुरा लग रहा होगा। प्रिया ने कहा कि कितना अच्छा होता कि हम उस व्यक्ति को खोजें जिसकी यह अंगूठी थी।” एस्टले ने लौटने से पहले वहां एक कैफै के संचालक को अंगूठी गुम होने के बारे में बताया था । प्रिया को अंगूठी मिलने के बाद उन्होंने कैफे के संचालक से संपर्क किया जिसके बाद एस्टले को खोज निकाला गया। एस्टले के लिए यह यादगार अंगूठी थी क्योंकि इसे उनकी पत्नी ने 15 साल पहले शादी के वक्त पहनाया था। (एजेंसी)