Indian-origin expert sworn in as judge of High Court in Singapore

Loading

सिंगापुर: भारतीय मूल के न्यायिक आयुक्त एवं सिंगापुर में बौद्धिक संपदा विशेषज्ञ दीदार सिंह गिल ने सोमवार को यहां उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। इस प्रतिष्ठित न्यायिक पद पर उनकी नियुक्ति की मंजूरी इस साल अप्रैल में दी गई थी। उन्होंने राष्ट्रपति हलीमा याकूब की उपस्थिति में पद की शपथ ली।

न्यायमूर्ति गिल (61) अगस्त 2018 में उच्चतम न्यायालय पीठ में शामिल हुए थे, जहां उन्हें न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया था। यहां के उच्चतम न्यायालय में उच्च न्यायालय और अपीलीय अदालत भी शामिल है। इसके पहले वह ड्रीव एवं नेपियर में बौद्धिक संपदा विभाग के प्रबंध निदेशक थे।  (एजेंसी)