India sent vaccine to nine countries so far in the fight with Corona, vaccination campaign started in these countries

Loading

ढाका: भारत (India) द्वारा खरीद समझौते के तहत भेजी गई कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के टीके कोविशील्ड (Covishield) की पांच लाख खुराक की पहली खेप सोमवार को बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंची। यह खेप भारत द्वारा बांग्लादेश को टीके की 20 लाख खुराक उपहार में भेजने के चार दिन बाद पहुंची है।

एयर इंडिया (Air India) का विशेष विमान (Special Aircraft) ऑक्स्फोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) द्वारा विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) (एसआईआई) द्वारा सह उत्पादित कोविड टीके की खुराक लेकर सुबह हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा।

शुरुआत में टीकों को निजी बेक्सीमको फार्मास्युटिकल लिमिटेड (Beximco Pharmaceutical Limited) के गोदाम में रखा गया जहां से पूरे देश में वितरण की योजना है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने अब तक निजी बेक्सीमको फार्मास्युटिकल के जरिये त्रिपक्षीय समझौते के तहत एसआईआई से टीके की तीन करोड़ खुराक खरीदी है।

हवाई अड्डे पर टीके की खेप आने के बाद बेक्सीमको फार्मा के प्रबंध निदेशक नजमुल हसन ने पत्रकारों को बताया कि टीके की खुराक को ढाका (Dhaka) के बाहरी इलाके टोंगी स्थित कंपनी के गोदामों में विशेष फ्रीजर वाहनों के जरिये पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सरकारी विशेषज्ञ टीके के नमूनों की जांच यह देखने के लिए करेंगे कि तापमान में उतरा-चढ़ाव से उनके प्रभाव में कोई अंतर तो नहीं आया।

स्वास्थ्य मंत्री (Health Ministry) जाहिद मलिक (Zahid Malik) ने बताया कि आने वाले महीनों में बांग्लादेश को भारत से हर महीने कोविड-19 टीके की 50 लाख खुराक मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश फरवरी के शुरुआत में टीकों का राष्ट्रव्यापी वितरण शुरू कर देगा।