UN's nuclear watchdog IAEA claims - Iran is increasing its nuclear stockpile
File

    Loading

    वाशिंगटन: फारस की खाड़ी (Persian Gulf) के होरमुज जलडमरूमध्य में अमेरिकी नौसेना (US Navy) के पोत की ओर बढ़ने वाली 13 ईरानी नौकाओं को रोकने के लिए अमेरिकी तटरक्षक के एक जहाज से चेतावनी देने के इरादे से दो बार गोलियां चलायी गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने इसे ईरान (Iran) के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) की नौसेना का ‘‘असुरक्षित और गैरपेशेवर” रवैया बताया है।

    दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब अमेरिकी जहाज ने ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के जहाज को चेतावनी देने के लिए गोलियां दागीं। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब अमेरिका ने 2015 के परमाणु समझौते पर विएना में ईरान के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू की। अमेरिका 2018 में इस समझौते से हट गया था। जब यह पूछा गया कि क्या ऐसा प्रतीत हुआ कि रिवोल्यूशनरी गार्ड अमेरिकी नौसेना के साथ जंग लड़ने की कोशिश कर रहे थे, तो पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने ईरान की मंशा को लेकर कुछ कहने से इनकार कर दिया।

    किर्बी ने कहा, ‘‘दुखद है कि आईआरजीसी नौसेना का यह बर्ताव कोई नयी बात नहीं है। इस तरह की घटनाओं के लिए हमारे कमांडिंग अधिकारी और पोतों पर मौजूद चालक दल के सदस्य प्रशिक्षित हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की गतिविधि से किसी को चोट पहुंच सकती है और इससे क्षेत्र में वास्तव में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। इससे किसी का हित पूरा नहीं होने वाला है।”

    इससे पहले 26 अप्रैल को भी फारस की खाड़ी में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के जहाज एक अमेरिकी गश्ती जहाज के नजदीक आ गये थे जिसके बाद अमेरिकी युद्धक जहाज को चेतावनी स्वरूप गोलियां चलानी पड़ी थीं। करीब चार साल में इस तरह की यह पहली घटना थी।