Iran-China sign long-term cooperation agreement
File

    Loading

    तेहरान: अमेरिकी प्रतिबंधों (US Sanctions) से जूझ रही अपनी अर्थव्यवस्था (Economy) को बेहतर करने के लिए ईरान (Iran) ने चीन (China) के साथ 25 साल के लिए एक सहयोग समझौते (Agreement) पर शनिवार को हस्ताक्षर किया। सरकारी टीवी की खबर के मुताबिक, ‘विस्तृत रणनीतिक साझेदारी’ समझौते के तहत तेल और खनन, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, परिवहन और कृषि क्षेत्र में सहयोग सहित अन्य सहयोग शामिल हैं।

    हालांकि, समझौते के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है। समझौते पर ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरिफ और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हस्ताक्षर किया।