Iran begins Army Exercise off the coast of Gulf of Oman amid tension with America
File

Loading

तेहरान: ईरान (Iran) के अर्द्धसैनिक बल रेवोल्यूशनरी गार्ड (Revolutionary Guards) ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) और ड्रोन (Drone) के साथ देश के मध्य रेगिस्तानी इलाके में सैन्य अभ्यास (Army Exercise) किया। सरकारी टीवी के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम (Nuclear Program) को लेकर बढ़ते तनाव और देश के खिलाफ अमेरिका (America) के दबाव के बीच यह अभ्यास किया गया है।

खबर के अनुसार, शुक्रवार की सुबह अभ्यास के पहले चरण में गार्ड के विमानन विभाग ने दुश्मन के आभासी बेस के खिलाफ जमीन से जमीन पर मार करने वाली कई मिसाइलें दागीं। उसमें कहा गया है कि ठोस ईंधन से संचालित अभ्यास में जुल्फागर और डेजफुल बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग किया गया। बमवाहक क्षमता के ड्रोन भी अभ्यास में शामिल थे।

ईरान की मिसाइलों की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है जो कि इजराइल और क्षेत्र में स्थित अमेरिकी सैन्य बेस तक पहुंचने की क्षमता रखती हैं।