China said on the rule of taking its corona vaccine for Indian students - we will 'study'
Representative Image

    Loading

    तेहरान: ईरान (Iran) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) का कहना है कि देश को चीन (China) से कोविड-19 (Covid-19) के साइनोफार्म (Sinofarm Vaccine) टीके के 2,50,000 खुराक शनिवार तक मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग के उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि भारत से आने वाले टीकों सहित अन्य टीकों की खुराक निकट भविष्य में प्राप्त होंगी।

    ईरान ने इस महीने रूस से स्पूतनिक 5 टीके के 1,20,000 खुराक का आयात किया। सूचना है कि इस्लामिक देश ने कोविड-19 टीके के कुल 20 लाख खुराक खरीदी हैं। ईरान ने दिसंबर, 2020 में देश में उत्पादित पहले टीके का मनुष्यों पर परीक्षण शुरू किया जिसके इस साल वसंत तक बाजार में आने की संभावना है।

    देश क्यूबा के साथ मिलकर एक अन्य टीका भी विकसित कर रहा है। ईरान की योजना अंतरराष्ट्रीय कोवैक्स कार्यक्रम के तहत करीब 1.7 करोड़ खुराक आयात करने और लाखों खुराक अन्य देशों से आयात करने की है।