Iran President Ibrahim Raisi's big statement on nuclear deal, said - talks are possible if sanctions are lifted
Representative Image

Loading

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंतोनिया गुतारेस (Antonia Gutares) ने ईरान (Iran) से उसके परमाणु (Nuclear) और बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missiles) कार्यक्रमों के बारे में उठाई गई चिंताओं को दूर करने और प्रमुख ताकतों के साथ 2015 के परमाणु समझौते के ‘‘पूर्ण क्रियान्वयन” की दिशा में फिर से काम करने की अपील की।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सुरक्षा परिषद को भेजी एक रिपोर्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समझौते से हटने, तेहरान के खिलाफ फिर प्रतिबंध लगाने और ईरान के 2019 में यूरेनियम को समृद्ध करने सहित समझौते में तय विभिन्न सीमाओं का उल्लंघन करने के फैसले पर खेद जताया।

गुतारेस ने 2015 के परमाणु समझौते (Nuclear Agreement)  के समर्थन में परिषद के प्रस्ताव के क्रियान्वयन की रिपोर्ट में कहा कि पिछले पांच साल में परमाणु समझौते को ‘‘बहुपक्षवाद, कूटनीति और संवाद की प्रभावकारिता, और परमाणु निरस्त्रिकरण की सफलता को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अस्तित्व के तौर पर देखा गया है।”