Iran parliament's president Mohammed Bagher Galibaf corona infected

Loading

तेहरान: ईरान (Iran) की संसद (Parliament) के अध्यक्ष (President) ने बुधवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। मोहम्मद बघर गलिबाफ (Mohammad Bagher Ghalibaf) ने ट्वीट किया कि उनके एक सहयोगी के संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। गलिबाफ ने कहा कि वह घर में पृथक-वास (Isolation) में रहते हुए अपना कामकाज जारी रखेंगे।

इससे पहले वह राजधानी के एक अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में मरीजों का हालचाल लेने गए थे और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा था, “मैंने नजदीक से लोगों की समस्याओं को देखने के लिए अस्पताल जाने का निश्चय किया था।”

विश्व में वायरस के प्रसार की शुरुआत में ईरान महामारी का केंद्र बना हुआ था। देश में कोविड-19 से अब तक 32,000 लोगों की जान जा चुकी है जो पश्चिम एशिया में सर्वाधिक है। स्थानीय मीडिया के अनुसार हालिया महीनों में ईरान के कम से कम 30 सांसदों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है ।