Iran said about relations with Saudi Arabia - ready to improve relations

    Loading

    दमिश्क: ईरान (Iran) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) मोहम्मद जवाद जरीफ (Mohammad Javad Zarif) ने बुधवार को कहा कि उनका देश करीबी प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब (Saudi Arab) के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए तैयार है। जरीफ ने साथ ही उम्मीद जतायी कि हाल ही में दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता से क्षेत्र में स्थिरता बढ़ेगी।

    जरीफ ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के साथ हुई बैठक के बाद दमिश्क में यह बात कही। सोमवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने इराक की मध्यस्थ्ता में बगदाद में इस महीने की शुरुआत में हुई वार्ता की पुष्टि की थी। ईराक के राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह कहा था कि बातचीत ”एक से अधिक बार” हुई है और उन्होंने जारी वार्ता को ”महत्वपूर्ण एवं सार्थक” करार दिया।

    जरीफ ने कहा, उन्हें आशा है कि वार्ता के जरिए दोनों प्रतिद्वंद्वी के बीच सहयोग में इजाफा होगा और इससे क्षेत्र में अधिक स्थिरता एवं शांति आएगी। जरीफ ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में संवाददाताओं से कहा, ” हम निश्चित रूप से तैयार हैं और हमेशा ही सऊदी अरब के साथ करीबी संबंधों के लिए तैयार रहे हैं।”