Iran President Ibrahim Raisi's big statement on nuclear deal, said - talks are possible if sanctions are lifted
Representative Image

Loading

तेहरान: ईरान (Iran) ने अमेरिका (America) के साथ तनाव चरम पर होने के बीच बृहस्पतिवार को ओमान की खाड़ी (Gulf of Oman) में नौसैन्य अभ्यास (Navy Exercise) के दौरान क्रूज मिसाइलें (Cruise Missiles) दागीं।

देश के सरकारी टेलीविजन ने जमीन और पोतों से दागी गईं मिसाइलों की फुटेज दिखाई, लेकिन उनकी मारक क्षमता के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया।

नौसैन्य अभ्यास से जुड़े प्रवक्ता एडमिरल हमजेह अली कावियानी ने कहा, ‘‘दुश्मन को पता होना चाहिए कि ईरानी सीमा के किसी भी उल्लंघन और इसपर किसी भी आक्रमण का जवाब तट और समुद्र दोनों से क्रूज मिसाइलों के जरिए दिया जाएगा।”

ईरान का दो दिन का नौसैन्य अभ्यास बुधवार को शुरू हुआ था। क्रूज मिसाइलें ऐसे समय दागी गई हैं जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार चरम पर बना हुआ है।