कोविड- 19 संकट के बीच ईरान की नवगठित संसद ने कार्यवाही शुरू की

Loading

तेहरान. देश में जारी कोविड-19 संकट के बीच ईरान की नवगठित संसद ने बुधवार को कार्यवाही शुरू की । ईरान में कोविड-19 के 1,39,500 से अधिक मामले सामने आए हैं और 7500 से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि सदन की कार्यवाही में बुधवार को शामिल हुए 268 सांसदों की कोविड-19 की जांच की गई थी और उनकी सभी की रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है।

कई सांसद यहां मास्क पहन कर पहुंचे और सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन किया गया । इसके बाद सासंदों ने शपथ ग्रहण की। संसद परिसर में दाखिल होने से पहले सांसदों के शरीर का तापमान मापा गया था। उसने बताया कि उम्र के आधार पर अस्थायी अध्यक्ष का चयन किया गया। इसके बाद शीर्ष नेता आयतुल्ला अली खामेनी का संदेश प्रसारित किया गया और राष्ट्रपति हसन रूहानी का भाषण हुआ। स्थायी अध्यक्ष अगले सप्ताह चुना जाएगा, जिसका एक साल का कार्यकाल होगा। कोरोना वायरस के कारण नवनिर्वाचित सांसदों का इस्लामी गणराज्य के संस्थापक आयतुल्ला रुहुल्ला खुमेनी के मकबरे का दौरा स्थगित कर दिया गया। (एजेंसी)