File Photo
File Photo

Loading

तेल अवीव: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच रॉकेट से हमलों की खबर एक बार फिर से आई है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) के अनुसार बीती रात गाजा पट्टी से इजरायल पर 15 रॉकेट दागे गए। वहीं फिलिस्तीनी मिडिया के अनुसार, इजरायली सेना ने बुधवार की रात गाजा पट्टी पर रात भर हवाई हमले किए।

हालांकि इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने कहा है कि उनकी तरफ से ग़ज़ा पट्टी पर जवाबी करवाई की गई है और हमला पहले गाजा में आतंकवादियों ने इजरायल पर 15 रॉकेट दागे थे। 

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने ट्वीट किया और लिखा, ”गाजा में आतंकवादियों ने कल रात से इजरायल पर 15 रॉकेट दागे हैं। जवाब में, हमारी वायु सेना ने गाजा में एक हथियार और विस्फोटक निर्माण कारखाने और एक सैन्य परिसर सहित हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। हम इजरायल पर हमले के किसी भी प्रयास के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे।”

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच सशस्त्र संघर्ष चला आ रहा था लेकिन, लगभग 15 दिन पहले खबर आई थी कि हमास और इजरायल के बीच समझौता हो गया है। इस घटना के बाद फिलहाल इजराइल और ग़ज़ा के बीच तनाव का माहौल बढ़ गया है।