Israel-Lebanon Updates : Israel's artillery attack on Lebanon after two rockets fired from Lebanon
Representative Photo

    Loading

    यरुशलम: इजराइली सेना (Israel Army) ने कहा कि, उसके तोपों ने मंगलवार तड़के दक्षिणी लेबनान (Lebanon) में गोले दागे हैं। इससे पहले लेबनान की ओर से इजराइली क्षेत्र पर रॉकेट दागे गए थे। सेना ने एक बयान में कहा कि, हवाई सुरक्षा प्रणाली ने एक रॉकेट को हवा में ही मार गिराया जबकि दूसरा रॉकेट खुले क्षेत्र में गिरा। किसी के जख्मी होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    मई के बाद पहली बार सीमा पार लेबनान की ओर से रॉकेट दागा गया है। मई में इजराइल और हमास के चरमपंथियों के बीच 11 दिन के युद्ध के दौरान फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल पर रॉकेट दागे थे। सीरियाई सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इज़राइल ने उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर के पास हवाई हमले किए जिसके कुछ घंटे बाद यह घटना हुई।

    सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि हवाई सुरक्षा प्रणाली ने हमले में दागी गई अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्मयूमन राइट्स’ ने कहा कि इज़राइली हमलों ने क्षेत्र में सक्रिय ईरानी समर्थित चरमपंथी समूहों से संबंधित हथियार डिपो को निशाना बनाया। (एजेंसी)