Israeli Prime Minister meets Secretariat of Saudi Arabia, Mossad's chief was also present

Loading

यरुशलम: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने सऊदी अरब (Saudi Arab) के शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान (Muhammad Bin salman) के साथ मुलाकात की। इजराइली मीडिया की सोमवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

हिब्रू भाषा के मीडिया ने एक अज्ञात इजराइली अधिकारी के हवाले से बताया कि नेतन्याहू और इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख योसी कोहेन रविवार को सऊदी शहर निओम रवाना हुए थे जहां उन्होंने सलमान से मुलाकात की।

खबर के अनुसार सलमान अमेरिका (America) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) से वार्ता करने के लिए वहां मौजूद थे। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गौरतलब है कि इजराइल ने हाल ही में दो खाड़ी देशो बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। (एजेंसी)