Corona cases increase again in Japan, new restrictions announced in affected areas
File

    Loading

    तोक्यो: ओलंपिक (Tokyo Olympics) की मेजबानी के दौरान कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के रिकार्ड मामलों के बाद जापान (Japan) ने शुक्रवार को तोक्यो के चार पड़ोसी प्रांतों में कोरोना वायरस आपातकाल (Corona Virus Emergency) बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने शुक्रवार को साईटामा, कानागावा और चिबा तथा ओसाका में आपातकाल की घोषणा की जो सोमवार से प्रभावी होकर 31 अगस्त तक रहेगा।

    तोक्यो में पहले ही कोरोना आपातकाल लगा हुआ है जिसे अगस्त के अंत तक बढ़ा दिया जायेगा जो ओलंपिक के बाद तक और 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक के दौरान जारी रहेगा।

    तोक्यो में गुरूवार को 3,865 मामले दर्ज किये और तीन दिन से यहां मामलों में रिकार्ड बढ़ोतरी हो रही है। पिछले हफ्ते की तुलना अब पॉजिटिव मामलों की संख्या दोगुनी हो गयी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ओलंपिक का इस बढ़ोतरी से कोई लेना देना नहीं है। (एजेंसी)