Japanese female biker turns out to be 50-year-old man, everyone is saying now OMG, you will also be surprised to see the photo

    Loading

    मुंबई: इंटरनेट (Internet) की दुनिया में सब कुछ सच नहीं होता। एक तरफ जहां दुनिया के कई देश फेक न्यूज़ को लेकर इंटरनेट को सेंसर करने के प्रयास तलाश रहे हैं तो वहीं जापान (Japan) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, जापान में रहने वाले एक शख्स ने खुद को ट्विटर (Twitter) पर कई सालों तक खुद को लड़की के रूप में पेश किया और उसे लड़की (Girl) समझ कर हज़ारों लोगों ने उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर फॉलो (Follow) भी किया।

    लेकिन हाल ही में जब खुलासा हुआ कि वे एक लड़की नहीं है बल्कि एक 50 साल का शख्स है जो अपने आपको एक यांग महिला बाइकर के रूप में पेश कर रहा है तो हर कोई हैरान रह गया। 

    Japanese female biker turns out to be 50-year-old man, everyone is saying now OMG, you will also be surprised to see the photo

    डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स का असली नाम जोंग्गु (Zonggu) है। जोंग्गु सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता था और ये महज़ इसलिए ताकि उसके हर पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक मिलें और उसके फॉलोअर्स बढ़ जाएं। उसने अपने आपको एक ऐप के ज़रिये खुदको महिला के रूप में पेश करना शुरू कर दिया। इस ऐप की मदद से वे अपनी कई फोटो को एडिट करता और एक सुंदर लड़की बन कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता। इसके बाद उसे इन फोटोज़ पर काफी लाइक मिलते और उसके महज़ कुछ ही समय में हज़ारों फ़ॉलोअर्स बन गए।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हीं तस्वीरों के दम पर शख्स ने 18 हजार फॉलोअर्स बनाए। एक टीवी शो के दौरान जोंग्गु ने कहा कि, “मैंने एक ऑनलाइन सेलिब्रिटी बनने का मज़ा लिया।” अब इस मामले उसकी असलियत सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जोंग्गु को लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

    Japanese female biker turns out to be 50-year-old man, everyone is saying now OMG, you will also be surprised to see the photo