जो बाइडन
जो बाइडन

    Loading

    वाशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) देश में कोविड-19 (Covid-19) के कारण जान गंवाने वाले 5,00,000 लोगों की याद में सोमवार को व्हाइट हाउस में एक मिनट का मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे। अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus Deaths) से मौत का पहला मामला सामने आने के करीब एक साल बाद सोमवार को देश में मृतकों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो जाने की आशंका है।

    व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडन संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। उनके साथ प्रथम महिला जिल बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris)तथा उनके पति डग एमहॉफ भी होंगे। वे इस समारोह में मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे। ‘जॉन हॉप्किन्स’ विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के मुताबिक संक्रमण के कारण एक साल में करीब पांच लाख लोगों की मौत हुई है। मृतकों की यह संख्या कंसास सिटी, मिसौरी और अटलांटा शहर की आबादी के बराबर है। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा, ‘‘1918 में इन्फ्लुएंजा महामारी के बाद से बीते 102 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ था। ” अमेरिका में 19 जनवरी को संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार लाख पार कर गयी थी।(एजेंसी)