Half of the $ 1.9 trillion relief package approved in the US House, every citizen will get $ 1400

    Loading

    वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का प्रशासन अमेरिका-मैक्सिको सीमा (U.S.-Mexico Border)   पर बढ़ती मानवीय तथा राजनीतिक चुनौती से निपटने के लिए काम कर रहा है। आव्रजकों की बढ़ती संख्या के बीच प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह स्थिति बाइडन को विरासत में मिली है।

    उनका कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने आव्रजन प्रणाली को बहुत कमजोर कर दिया, जिसकी वजह से यह स्थिति आई है। बाइडन ने रविवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि वह कभी सीमा पर जरूर जाएंगे और उन्हें पता है कि सीमा केन्द्रों पर क्या चल रहा है। बाइडन ने कहा, ‘‘ काफी कुछ किया जा रहा है, जिसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि पूर्व व्यवस्था को फिर बहाल किया जा सके..” (एजेंसी)