US MP said - Taliban's shelters in Pakistan have helped them a lot in their success
File Photo

Loading

काबुल: पत्रकारों (journalist) की हिफजात करने वाली समिति (सीपीजे) (CPJ) ने पाकिस्तान (Pakistan) में महिला पत्रकारों को सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार निशाना बनाए जाने की घटनाओं की शुक्रवार को निंदा की। यह देखा गया है कि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पार्टी की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने वाली पत्रकारों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया है।

महिला पत्रकारों से मिल रही शिकायतों के बाद सीपीजे के एशिया कार्यक्रम समन्वयक स्टीव बटलर और वरिष्ठ एशिया अनुसंधानकर्ता आलिया इफ्तिकार ने कहा कि पाकिस्तानी महिला पत्रकारों को ऑनलाइन निशाना बना रहे अधिकतर लोग सत्तारूढ़ दल के प्रशंसक हैं। हालांकि, इस समूह ने खान की पार्टी या अपराध करने वालों के बीच कोई सीधा संबंध होने के सबूत नहीं दिए। (एजेंसी)