न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी की किताब के प्रकाशन पर लगाई अस्थायी रोक

Loading

न्यूयॉर्क. न्यूयॉर्क की शीर्ष अदालत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भतीजी की परिवार के बारे में खुलासे करने वाली किताब के प्रकाशन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। न्यूयॉर्क के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश हल बी. ग्रीनवाल्ड ने मंगलवार को एक आदेश जारी करते हुए मैरी ट्रम्प और उनके प्रकाशक से यह स्पष्ट करने को कहा कि उन्हें किताब ‘टू मच एंड नेवर इनफ: हाउ माय फैमली क्रिएटिड द वर्ल्ड डेंजरस मैन’ प्रकाशित करने से क्यों ना रोका जाए। मामले पर अगली सुनवाई अब 10 जुलाई को होगी। किताब को 28 जुलाई को जारी किया जाना है। मैरी ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के बड़े भाई फ्रेड ट्रम्प जूनियर की बेटी हैं।

फ्रेड ट्रम्प जूनियर का निधन 1981 में हो गया था। किताब को लेकर ऑनलाइन दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह “दुःस्वप्नों और हानिकारक रिश्तों ” का खुलासा करती है। डोनाल्ड ट्रम्प के भाई रॉबर्ट ट्रम्प ने किताब पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा था कि मैरी ट्रम्प और अन्य ने 1990 के दशक के अंत में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें यह शर्त रखी गई थी कि वे ‘‘मुकदमेबाजी या उनके संबंधों के बारे में कोई जानकारी प्रकाशित नहीं” करेंगे। यह समझौता डोनाल्ड ट्रम्प के पिता फ्रेड ट्रम्प की वसीयत से जुड़ा है। रॉबर्ट ने इसके तहत मैरी ट्रम्प और किताब के प्रकाशक ‘साइमन एंड शूस्टर’ को इसका प्रकाशन करने से रोकने की मांग की थी। मैरी ट्रम्प के वकील टेड बाउट्रस जूनियर ने फैसले पर कहा, ‘‘ अदालत का अस्थायी रोक का फैसला अस्थायी ही है लेकिन फिर भी यह राजनीतिक भाषण पर रोक है जो कि प्रथम संशोधन का सीधे-सीधे उल्लंघन करता है।” (एजेंसी)