Kim Jong Un Admits Failure, Launches 'Workers Party Congress' to Review Policies

Loading

सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सरकारी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन वाले शहर के लोगों की आजीविका की मजबूती के लिए तत्काल कदम उठाएं। उत्तर कोरिया ने जुलाई के अंत में केसोंग में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद यहां लॉकडाउन लागू किया था। हालांकि अब भी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की जानकारी नहीं दी गई। 

उत्तर कोरिया अब भी दावा कर रहा है कि उसके यहां कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं हैं, हालांकि बाहरी विशेषज्ञ इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं। कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम ने बुधवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की कार्यकारी नीति परिषद की अध्यक्षता की, जहां केसोंग में विशेष खाद्य आपूर्ति और कोष को लेकर चर्चा हुई।

हालांकि इस रिपोर्ट में उठाए जाने वाले कदम की जानकारी नहीं है। उत्तर कोरिया ने कहा था कि संदिग्ध मरीज तीन साल पहले दक्षिण कोरिया भाग गया था और पिछले महीने केसोंग आया था। उत्तर कोरिया में महामारी की वजह से लॉकडाउन वाला केसोंग पहला शहर है। इस शहर की आबादी 200,000 है। (एजेंसी)