Lebanon orders lockdown in 169 towns, villages

Loading

बेरूत: लेबनान (Lebanon) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 169 कस्बों और गांवों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं देश के सभी नाइटक्लब (Night Club) और पब (Pubs) को भी बंद करने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत सोमवार सुबह से होगी और यह 19 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि पब और नाइटक्लब अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे। इससे एक सप्ताह पहले मंत्रालय ने 111 गांवों और कस्बों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।

यह बंद सोमवार सुबह खत्म होने जा रहा है। इनमें से कुछ कस्बों और गांवों को नए प्रतिबंध के दायरे में भी शामिल किया गया है। शनिवार को लेबनान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,388 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,558 हो गई है। अब तक 455 लोगों की मौत हो चुकी है।