Meeting between European Union and China canceled in September due to epidemic

Loading

बर्लिन. यूरोपीय संघ और चीन के बीच इस साल सितंबर में होने वाली बैठक दोनों पक्षों की सहमति के बाद कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण रद्द कर दी गयी है। जर्मनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि चांसलर ने फोन पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ बातचीत कर जर्मनी के लिपजिंग शहर में 14 सितंबर को होने वाली इस बैठक पर चर्चा की । बयान में कहा गया है कि तीनों पक्ष इस बात पर सहमत हो गये कि दुनिया भर में फैली इस महामारी की स्थिति को देखते हुये बैठक नहीं हो सकती है । बयान के अनुसार तीनों पक्षों ने इस बैठक को बाद में आयोजित करने पर भी सहमति जतायी।(एजेंसी)