Mike Pompeo defends 12 Hong Kong citizens detained by China

Loading

हांगकांग: अमेरिका (America) के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने अगस्त माह में नौका से ताइवान (Taiwan) भागने की कथित रूप से कोशिश करते हुए हिरासत में लिए गए हांगकांग (Hong Kong) के 12 नागरिकों का बचाव करते हुए कहा कि ‘‘उन्होंने कोई अपराध नहीं किया।”

पोम्पिओ ने बुधवार को ‘जॉन एस मैकेन फ्रीडम अवॉर्ड’ के ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘उनका मानना है कि वे स्वतंत्रता के और हर उस अधिकार के हकदार हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को मिले हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘वे यह मानने वाले अकेले नहीं हैं, अमेरिका उनके साथ है।” गौरतलब है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल थे और उन्हें फिलहाल दक्षिणी शहर शेनझांग में रखा गया है। हिरासत में लिए गए लोगों के परिजन का आरोप है कि उन्हें परिवार द्वारा नियुक्त वकीलों तक पहुंच नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि पोम्पिओ का यह बयान तब आया है जब हांगकांग की पुलिस ने इन 12 लोगों को शहर छोड़ने में मदद के आरोप में पिछले सप्ताह नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।