Kamala Harris

Loading

वाशिंगटन: ‘‘बैठो मत और चीजों के बारे में शिकायत मत करो, कुछ करो।” यह मंत्र कमला हैरिस (Kamala Harris) को उनकी मां श्यामला गोपालन (Shyamala Gopalan) ने दिया था जो चेन्नई (Chennai) में पैदा हुई थीं और यूसी बर्कले में डॉक्टरेट करने अमेरिका (America) आ गई थीं। श्यामला की 55 वर्षीय बेटी हैरिस को आज राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार (अपनी रनिंग मेट) घोषित किया।

हैरिस का कहना है कि यह उनकी मां की सलाह है जो हर रोज उनको प्रेरित करती है। उनके पिता स्टैनफोर्ड विश्ववविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डोनाल्ड हैरिस अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने जमैका से अमेरिका पहुंचे थे। बाइडेन-हैरिस संयुक्त अभियान वेबसाइट के अनुसार हैरिस की मां ने हमेशा उनसे कहा, ‘‘बैठो मत और चीजों के बारे में शिकायत मत करो, कुछ करो।” यही चीज उन्हें हर रोज प्रेरित करती है।  (एजेंसी)