Murray returns from charity tournament in June

Loading

लंदन. पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे अपनी चोट से उबरने के बाद 23 जून को कोर्ट पर वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई जैमी मर्रे कर रहे है जिसका मकसद ब्रिटेन के ‘नेशनल हेल्थ सर्विस’के लिए राहत कोष जमा करना है। इस टूर्नामेंट का नाम ‘श्रोडर्स बैटल ऑफ द ब्रिट्स’ है जिसे दर्शकों के बिना खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 28 जून तक लंदन के लॉन टेनिस एसोसिएशन के रोहैम्पटन बेस में होगा। इसमें दो बार के विम्बलडन चैम्पियन मर्रे के अलावा उनके साथी ब्रिटिश खिलाड़ी काइल एडमंड और डैन इवांस भी खेलेंगे।

इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण एमेजॉन प्राइम पर होगा और आयोजकों का लक्ष्य इससे 1,22,000 डॉलर की रकम इकट्ठा करने का है। कोरोना वायरस महामारी के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए सत्र अभी स्थगित है ऐसे में नवंबर में डेविस कप के बाद पहली बार 33 साल के मर्रे को टेनिस खेलते देखना प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है। जैमी मर्रे ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ महीने सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहा हैं और हम इस टूर्नामेंट को वापसी के तौर पर देख रहे हैं।”(एजेंसी)