ऑपरेशन समुद्र सेतु : भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत ने श्रीलंका में फंसे हुए 700 भारतीयों को वतन पहुंचाया

Loading

कोलंबो. अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी के कारण श्रीलंका में फंसे करीब 700 भारतीय नागरिकों को भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत से वतन भेजा गया है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए भारतीय नौसेना के पोत को लगाया गया है। इसी के तहत नौसेना के पोत आईएनएस जलाश्व ने ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ के तहत नागरिकों को वतन पहुंचाया ।

एक बयान में कहा गया कि कोलंबो बंदरगाह से चले पोत ने एक जून को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में लोगों को पहुंचाया । उच्चायोग ने कहा, ‘‘श्रीलंका में फंसे हुए करीब 700 भारतीय नागरिकों को जहाज ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह पहुंचाया।” भारतीय उच्चायोग ने 29 मई को 176 भारतीय नागरिकों को वतन पहुंचाने के लिए पहली उड़ान की व्यवस्था की थी। ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ के तहत भारतीय नौसेना ने मालदीव से 10 मई, 12 मई और 17 मई को अपने पोत आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर से करीब 1500 भारतीय नागरिकों को स्वदेश पहुंचाया । श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस के 1643 मामले आए हैं । इनमें से 10 लोगों की मौत हो गयी। (एजेंसी)