clashes on Armenia-Azerbaijan border, three soldiers killed, four injured
File

Loading

येरेवान (आर्मीनिया): आर्मीर्निया (Armenia) और अज़रबैजान (Azerbaijan) के बीच अलगाववादी क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) को लेकर चल रही लड़ाई में मरने वालों की संख्या करीब 600 हो गई है। वहीं, इस सप्ताहांत संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद चल रही लड़ाई के बीच अधिकारियों ने सैनिकों और नागरिकों की मौत की खबरें लगातार दी हैं।

नागोर्नो-काराबाख के सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उनके 16 कर्मी युद्ध में मारे गए। इसके साथ ही 27 सितंबर को शुरू हुई लड़ाई में उसके 532 सैनिकों की मौत हो चुकी है। अज़रबैजान ने हालांकि, अपनी सेना को हुए नुकसान की जानकारी नहीं दी है पर दोनों पक्षों की ओर से किए जा रहे दावों के मद्देनजर कुल हताहतों की संख्या बहुत अधिक होने की आशंका है।

अज़रबैजान ने कहा कि गत दो हफ्तों की लड़ाई में उसके 42 आम नागरिक मारे गए हैं। नागर्नो-काराबाख के मानवाधिकार लोकपाल अर्तक बेलारयान ने देर सोमवार बताया कि आजरबैजान से अलग हुए इस इलाके में कम से 31 आम नागरिकों की मौत हुई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।