Nepal's education minister infected with Corona

Loading

काठमांडू: नेपाल (Nepal) के शिक्षा मंत्री (Education Minister) गिरिराज मणि पोखरेल (Giriraj Mani Pokhrel) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि कोविड—19 से संक्रमित होने वाले पोखरेल देश के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार पोखरेल की पीसीआर जांच करायी गयी थी जिसके बाद रविवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुयी थी। इससे पहले उन्हें हल्के बुखार के बाद शनिवार की शाम पाटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंत्री के सचिवालय के एक सदस्य के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली (KP Oli) के मंत्रिमंडल में पोखरेल दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं। देश में अब तक 1,07,750 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 636 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

इससे पहले शनिवार को नेपाल के पर्यटन मंत्री योगेश भट्टराई ने सोशल मीडिया पर स्वयं के कोविड—19 से संक्रमित होने के बारे में बताया था । द हिमालयन टाइम्स की खबरों के अनुसार दोनों मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया था।