New Delhi envoys to work with Tirumurthy: UN spokesperson

Loading

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस संगठन में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि के रूप में इस सप्ताह कार्यभार संभालने वाले टी. एस. तिरुमूर्ति के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह कहा। दुजारिक ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि का स्वागत करते हैं और मैं जानता हूं कि महासचिव आगामी वर्षों में नए दूत के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।” तिरुमूर्ति ने 19 मई को संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर प्रभार संभाला और अपना विवरण ऑनलाइन पेश किया।

तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘‘न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पदभार संभालकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कोविड-19 संकट के दौरान, मैं संयुक्त राष्ट्र में ऐसा दूसरा राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि हूं, जिसने अपना विवरण ऑनलाइन पेश किया।” 1985 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी तिरुमूर्ति ने स्थायी प्रतिनिधि पद से सैयद अकबरूद्दीन के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला है। अकबरूद्दीन 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे। तिरुमति इससे पहले नयी दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में आर्थिक संबंधों के सचिव के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। (एजेंसी)