India Corona Updates: Record deaths from Corona in the country, 4329 in the last 24 hours, 2,63,533 new cases came out
File Photo

    Loading

    न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क सिटी (New York City) के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत (India) को जांच किट, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता भेजने की घोषणा की है। ब्लासियो ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क शहर की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि ठीक एक साल पहले न्यूयॉर्क सिटी वैश्विक महामारी का केंद्र था।

    उन्होंने कहा, ‘‘अब संकट की इस घड़ी में भारत को मदद भेजने की हमारी बारी है। यह स्पष्ट संदेश देने के लिए हम भारत को महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण भेज रहे हैं कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है। साथ मिलकर, हम जिंदगियां बचा सकते हैं और महामारी को शिकस्त दे सकते हैं।”

    मेयर के सलाहकार कपिल लोंगानी ने कहा, ‘‘गर्वित भारतीय प्रवासी होने के नाते, जिसकी पारिवारिक पीढ़ियां अब भी भारत में रह रही हैं, भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखकर मेरा हृदय रो उठता है। भारत को जीवनरक्षक संसाधन भेजने के निर्णय के लिए मैं मेयर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”