लॉकडाउन नियम तोड़ने वाले न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने दिया इस्तीफा

Loading

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड). न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारियों के दौरान अपनी निजी गलतियों के कारण बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया। डेविड क्लार्क ने देश के लॉकडाउन संबंधी नियमों को तोड़ने के लिए खुद को ‘‘बेवकूफ” बताया था और इसके बाद गत सप्ताह उन्होंने सीमा पर हुई गलतियों के लिए देश के एक लोकप्रिय स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया था जिस पर जनता ने आक्रोश व्यक्त किया। अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए क्लार्क ने कहा कि उन्होंने पूरी लगन से अपना काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह मुझे स्पष्ट होने लगा है कि इस पद पर बने रहने से सरकार का कोविड-19 से निपटने में ध्यान भंग हो रहा है।” न्यूजीलैंड की कोरोना वायरस को समुदायों के बीच फैलने से रोकने में कामयाबी के लिए दुनियाभर में तारीफ की गई लेकिन क्लार्क ने अपने कुछ बयानों से अपना उपहास बनाया। उन्होंने गत सप्ताह देश लौटने वाले कुछ लोगों को बिना जांच किए जाने देने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक एश्ले ब्लूमफील्ड को जिम्मेदार ठहराया। क्लार्क जब बोल रहे थे तो ब्लूमफील्ड उनके पीछे ही खड़े थे और वह इस आलोचना से एकदम हैरान रह गए और इधर-उधर देखने लगे। इस वीडियो को लाखों बार देखा गया।

ब्लूमफील्ड देश के विश्वसनीय चिकित्सा विशेषज्ञ रहे हैं। क्लार्क के बयान से कई लोग नाराज हो गए और ट्विटर पर ब्लूमफील्ड के लिए फूल खरीदने का अभियान चल पड़ा। वहीं अप्रैल में क्लार्क देश के लॉकडाउन संबंधी सख्त नियमों का उल्लंघन करते हुए 19 किलोमीटर का सफर तय कर समुद्र तट तक गए और अपने परिवार के साथ वहां सैर की। उन्होंने ऐसा तब किया जब सरकार लोगों से घरों पर रहने की अपील कर रही थी। क्लार्क ने उस समय कहा, ‘‘मैं मूर्ख हूं और मैं समझता हूं कि क्यों लोग मुझसे नाराज होंगे।” प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने उस समय कहा था कि वह क्लार्क को बर्खास्त कर देती लेकिन जब देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है तो ऐसे समय में उसके स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी बाधा पैदा नहीं की जा सकती। अर्डर्न ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह क्लार्क का इस्तीफा मंजूर करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह जरूरी है कि हमारे स्वास्थ्य नेतृत्व के पास न्यूजीलैंड की जनता का भरोसा हो।” अर्डर्न ने शिक्षा मंत्री क्रिस हिप्किंस को अस्थायी तौर पर स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार सौंपा है।(एजेंसी)