भारतीय मूल के निखिल राठी बने ब्रिटेन के वित्तीय नियामक के नए सीईओ

Loading

लंदन. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सनक ने सोमवार को लंदन शेयर बाजार के भारतीय मूल के प्रमुख निखिल राठी को ब्रिटेन वित्तीय आचरण प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया। सुनक ने राठी को ‘‘बेहतरीन उम्मीदवार” बताते हुए कहा कि उन्हें ब्रिटेन के वित्तीय बाजारों 59,000 वित्तीय सेवा फर्मों के व्यवहार के विनियमन के लिए वैश्विक स्तर की खोजबीन के बाद चुना गया है।

भारतीय मूल के वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘निखिल वित्तीय आचरण प्राधिकरण (एफसीए) के मुख्य कार्यकारी के पद के लिए उत्कृष्ट उम्मीदवार हैं, और मुझे खुशी है कि वह इस भूमिका को निभाने के लिए सहमत हुए हैं।” सुनक ने कहा, ‘‘हमने इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए दुनिया भर में खोज की है और वित्तीय सेवाओं में अपने व्यापक अनुभवों के कारण मुझे पूरा विश्वास है कि निखिल इस संगठन को महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण और नेतृत्व देंगे।” लंदन शेयर बाजार में अपनी वर्तमान भूमिका लेने से पहले राठी 2009-2014 के बीच ब्रिटेन की ट्रेजरी में वित्तीय सेवा समूह के निदेशक के रूप में सरकार के भीतर काम कर चुके हैं।(एजेंसी)