26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) में गत पांच हफ्तों में पहली बार कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे उम्मीद जगी है कि ऑकलैंड (Auckland) में पिछले महीने शुरू हुई महमारी थम रही है।

शुक्रवार लगातार चौथा दिन रहा जब सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। हाल में जो मामले सामने आए हैं वे उन लोगों के हैं जो विदेश से लौटे थे और पृथकवास में रह रहे थे। हालांकि, अधिकारियों ने अगस्त में सामने आई महमारी के स्रोत की जानकारी नहीं दी है जिसे आयातित माना जा रहा है।

गौरतलब है कि ऑकलैंड में अस्थायी रूप से लॉकडाउन लगाया गया था क्योंकि न्यूजीलैंड वायरस के सामुदायिक स्तर पर संक्रमण को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहा है। न्यूजीलैंड में अबतक कोविड-19 के मात्र 1,800 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 25 लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)