Nobel Peace Prize ceremony will not materialize due to current restrictions in Oslo

Loading

कोपनहेगन: नोबेल समिति (Nobel Committee) ने बुधवार को कहा कि उसने और 2020 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Program) (डब्ल्यूएफपी) ने संयुक्त रूप से निर्णय किया है कि अगले महीने ओस्लो में होने वाला पुरस्कार समारोह कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से भौतिक रूप से आयोजित नहीं किया जाएगा।

समिति ने एक बयान में कहा कि ओस्लो में मौजूदा प्रतिबंधों के चलते समारोह का आयोजन सही ढंग से करना संभव नहीं हो पाएगा। संगठन की ओर से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए डब्ल्यूएफपी के प्रमुख डेविड बीस्ले के नॉर्वे की राजधानी जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह 10 दिसंबर को एक डिजिटल समारोह में पुरस्कार स्वीकार करेंगे। डब्ल्यूएफपी को भुखमरी से लड़ाई के प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया था। (एजेंसी)