Nobel Prize in Physics for three scientists for astronomical discovery
Image: Google/EPA

Loading

स्टॉकहोम: खगोलीय खोज (Astronomical Discovery) के लिए तीन वैज्ञानिकों (Scientists) को 2020 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) मिला है। इनमें रोजर पेनरोसे (Roger Penrose) को ब्लैकहोल (Black Hole) की खोज के लिए तथा रीनहार्ड गेंजेल (Reinhard Gangel) और एंड्रिया घेज (Andrea Ghez) को हमारी आकाशगंगा के केंद्र में ‘सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑबजेक्ट’ (Supermassive Compact Object की खोज के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। तारकीय अवशेषों, श्वेत वामन तारों, न्यूट्रॉन तारों और ब्लैक होल जैसी चीजों को ‘कॉम्पैक्ट ऑबजेक्ट’ कहा जाता है।

नोबेल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (11 लाख डॉलर से अधिक) की राशि दी जाती है। स्वीडिश क्रोना स्वीडन की मुद्रा है। यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है।

नोबेल पुरस्कार समिति ने सोमवार को शरीर विज्ञान एवं औषधि क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिकों-हार्वे जे अल्टर और चार्ल्स एम राइस तथा ब्रिटेन में जन्मे वैज्ञानिक मिशेल हफटन को देने की घोषणा की थी।