Omicron-WHO : WHO warns about Omicron, says global risk looks 'very high'

Loading

लंदन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने अनुमान लगाया है कि इस सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ तक पहुंच जायेगी, जिनमें लगभग 7,50,000 मौत के मामले शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने सोमवार को कहा कि ‘‘इन आंकड़ों के पीछे बहुत दर्द और पीड़ा है।”

उन्होंने वायरस से लड़ने के लिए कोई नई रणनीति नहीं बताई लेकिन उन्होंने विश्व के लिए न्यूजीलैंड का उदाहरण रखते हुए कहा कि, ‘‘नेताओं को उपाय करने के लिए कदम उठाने चाहिए और नागरिकों को नए उपायों को अपनाने की आवश्यकता है।” न्यूजीलैंड में 100 दिन से वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। टेड्रोस ने कहा कि हाल ही में ब्रिटेन और फ्रांस सहित देशों ने जो उपाय अपनाएं हैं, वे नये मामलों को रोकने के लिए आवश्यक विशिष्ट रणनीतियों का एक अच्छा उदाहरण है। (एजेंसी)