Loading

काठमांडू: संसद भंग करने के मुद्दे पर सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (Nepal Communist Party) के प्रतिद्वंद्वी गुट के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) पर चुटकी लेते हुए उनसे पूछा है कि वे अपने उस बयान को साबित करें जिसमें उन्होंने थोरी में प्राचीन अयोध्या (Ayodhya) के अस्तित्व था। अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए, दहल ने भगवान राम (Lord Ram) के जन्म स्थान के बारे में झूठे और हैरान करने वाले दावे पर ओली पर हमला किया है। 13 जुलाई, 2020 को ओली ने दावा किया था कि प्राचीन अयोध्या नेपाल में है और नेपाल में भगवान राम के जन्म के लिए राम मंदिर (Lord Ram Temple) बनाने का आदेश दिया जाएगा।