75% of gas victims of Kovid-19 killed in Bhopal city: NGO

वशिंगटन: कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचाया हुआ हैं. चीन से फैले इस महामारी ने को अपने आगोश में ले लियाहैं. इस वायरस ने चीन,यूरोप के बाद अमेरिका भी अपना

Loading

वशिंगटन: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचाया हुआ हैं. चीन से फैले इस महामारी ने अब पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया हैं. इस वायरस ने चीन, यूरोप के बाद अमेरिका में अपना विकराल रूप दिखाना शुरू दिखाना शुरू कर दिया हैं. अमेरिका में कोरोना से अभी तक 667 लोगो की मौत हो गई हैं. वहीं इटली में एक दिन 743 लोगो की जान जा चुकी हैं.  

इटली में हुई 743 मौत, आंकड़ा पहुंचा 6,820 
कोरोना वायरस ने इटली को अपने पूरे हद में ले लिया हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि पिछले एक घंटे में इस महामारी से पुरे देश में 743 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले दो दिनों में 1,343 लोगों ने अपनी जान गवा चुके हैं. इन मौतों के साथ आंकड़ा 6,820 तक पहुँच गया हैं. वहीं इससे 69,176 लोग संक्रमित हैं. 
 
अमेरिका में 667 लोगो की मौत 
यूरोप के बाद यह महामारी अमेरिका में भी बड़ी तेजी के साथ फैलती जा रही हैं. अभी तक इस महामारी से 667 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीँ एक दिन में ही देश में 8,003 नए मामले सामने आए हैं.  जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 51,737 तक पहुँच गई हैं. वहीँ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि  ही इसके लिए उपाय नहीं किया तो चीन, यूरोप के बाद इस महामारी का अगला सेंटर अमेरिका होने वाला हैं. 
 
स्पेन में भी बिगड़े हालत
यूरोप  का एक और देश स्पेन भी इस महामारी से झूझ रहा हैं. कोरोना से अभी तक कुल 2,800 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिसमे से 1,535 लोगों की मौत राजधानी मेड्रिड में हुई हैं.  वहीं मंगलवार को इस वायरस से 489 लोगो की मौत हुई हैं. 39,676 लोग इससे संक्रमित हैं.
 
दुनिया में मौत का आंकड़ा पहुंचा 18,559 
इस विश्वव्यापी महामारी के  वजह से पूरी दुनिया में 18,559 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीँ संक्रमितों  संख्या 415 115 पहुंच गई हैं. जिसमे 1,08,294 लोग ठीक हो चुके हैं.