'Outsider elements' involved in oil tanker blast in Saudi Arabia, remote controlled bomb attack
Representative Image

Loading

दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arab) के तटीय शहर जेद्दा (Jeddah) में तेल के टैंकर (Oil Tanker) में हुए विस्फोट (Explosion) में ‘बाहरी तत्व’ का हाथ था। नौवहन कम्पनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि ‘बीडब्ल्यू राइन’ (BW Rhine) पर सोमवार सुबह हमला किया गया था।

‘बीडब्ल्यू राइन’ के ऊपर सिंगापुर का ध्वज था। सऊदी अरब के ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचों पर इस महीने हुआ यह चौथा हमला है। जेद्दा बंदरगाह को थोड़ी देर के लिए बंद भी किया गया। उसने बताया कि ‘रिमोट’ संचालित एक बम (Remote Controlled Bomb) से लैस नौका (Boat) की वजह से विस्फोट हुआ, जिसका इस्तेमाल एक समय पर यमन के हुती विद्राहियों द्वारा किया जाता था।

‘बीडब्ल्यू ग्रुप’ के अधीन आने वाली टैंकर कम्पनी ‘हाईफना’ ने कहा कि नौका पर एक ‘‘बाहरी तत्व” ने हमला किया। हमले से विस्फोट हुआ और नौका में आग लग गई। हमले की हालांकि अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।