Breast Cancer
Representative Image

Loading

इस्लामाबाद: एशिया (Asia) में पाकिस्तान (Pakistan) में स्तन कैंसर (Breast Cancer) की दर सर्वाधिक है और देश में हर साल लगभग 90,000 महिलाएं (Women) इस बीमारी से पीड़ित पाई जाती हैं जिनमें से करीब 40,000 की मौत हो जाती है। डॉन न्यूज ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि प्रत्येक 10 पाकिस्तानी महिलाओं (Pakistani Women) में से एक को उसके जीवन में स्तन कैंसर की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इन आंकड़ों का जिक्र रविवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित आयोग ‘कॉमसैट्स’ द्वारा आयोजित वेबिनार में किया गया।

पूर्व राजदूत एवं ‘कॉमसैट्स’ में सलाहकार फौजिया नसरीन ने वेबिनार में कहा कि समाज में कैंसर से संबंधित जागरूकता बढ़ाए जाने और उचित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर फरहीन रजा ने बीमारी को लेकर समुदाय आधारित स्वास्थ्य शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। (एजेंसी)