लाहौर में ब्लास्ट (Photo Credits-Waqt News Twitter)
लाहौर में ब्लास्ट (Photo Credits-Waqt News Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत समय-समय पर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में पाक के लाहौर शहर फिर धमाकों से हिल उठा हुआ है। आज दोपहर लाहौर के बरकत बाजार में कई सिलेंडर धमाके हुए हैं जिसके चलते नजदीक के इलाके पूरी तरह से हिल उठे।  

    ज्ञात हो कि पाकिस्तान के लाहौर में यह ब्लास्ट ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिनों पहले ही जौहर टाउन में एक आतंकी अटैक हुआ था जिसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बरकत मार्केट में लगातार कई सिलेंडर धमाके हुए हैं। जिसके चलते बचाव टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।  

    लाहौर में धमाका-

    देखें धमाके का वीडियो-

    वहीं कहा यह भी जा रहा है कि अब तक 10 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। इस घटना में एक शख्स के पूरी तरह जलने की खबर भी सामने आयी है। जबकि ब्लास्ट के चलते नजदीक की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। साथ ही लगभग 12 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ब्लास्ट के बाद किसी तरह की दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखकर पूरे मार्केट को खाली करा दिया गया है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।