पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित रूप से संघर्षविराम उल्लंघन किये जाने पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) हाफिज चौधरी ने 20 जून को हाजीपीर और बेदौरी सेक्टरों में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा ‘‘कथित रूप से किये गये संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ा विरोध दर्ज” कराया।

पाकिस्तान ने दावा किया कि बिना किसी उकसावे के की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में दो व्यक्तियों की जान चली गयी, जबकि एक घायल हो गया। बयान के अनुसार चौधरी ने कहा कि भारत सरकार को जरूर अहसास करना चाहिए कि उसकी गैर जिम्मेदाराना नीतियों और एकतरफा कार्रवाई इस क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को खतरे में डाल रही है, भारत को क्षेत्रीय शांति एवं समृद्धि के हित में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।(एजेंसी)