कथित ‘संघर्ष विराम’ उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने यहां स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के एक वरिष्ठ अधिकारी को बृहस्पतिवार को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर भारत की ओर से संघर्ष विराम (Ceasefire) समझौते का उल्लंघन किए जाने पर विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि बुधवार को “बिना उकसावे के अंधाधुंध” की गई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के जंद्रोत सेक्टर में स्थित फंजोत गांव में 40 वर्षीय शकीला बीबी और 12 वर्षीय आयेशा कौसर घायल हो गईं।

वक्तव्य में कहा गया कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा के पास असैन्य नागरिकों को निशाना बनाया और तोप के गोले और मोर्टार दागे। पाकिस्तान ने दावा किया कि इस साल संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की 1,961 घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई और 160 घायल हो गए। (एजेंसी)