Missile Test Controversy
Representative Image

    Loading

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) ले जाने में सक्षम सतह से सहत तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) शाहीन 1ए (Shaheen 1A) का शुक्रवार को सफलतापूर्वक परीक्षण (Testing) किया। सेना ने यह जानकारी दी।

    पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि यह मिसाइल 900 किलोमीटर तक लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बना सकती है। आईएसपीआर के अनुसार शाहीन 1-ए अपनी शानदार तथा उन्नत मार्गदर्शक प्रणाली के चलते बेहद सटीक मिसाइल प्रणाली है।