Pakistan invites Indian Sikhs on 551st birth anniversary of Guru Nanak

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) 28 से 30 नवंबर तक सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव(Guru Nanak Jayanti) की 551वीं जयंती मनाएगा। विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हर साल, भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक के जन्म स्थान गुरुद्वारा जनमस्थान ननकाना साहिब में इकट्ठा होते हैं।

हालांकि कोविड-19 महामारी (Coronavirus)के कारण इस साल यह उत्सव प्रभावित होने की संभावना है। विदेश विभाग के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक की 551वीं जयंती 28 से 30 नवंबर तक मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 29 जुलाई को करतारपुर गलियारे को फिर से खोल दिया, लेकिन भारत ने अभी तक अपनी तरफ से इसे नहीं खोला है। भारत ने पहले ही कहा है कि कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के बाद ही करतारपुर गलियारा खोलने का निर्णय लिया जाएगा।(एजेंसी)